सीएम योगी से मिले विधायक, जमीन से हटाए गए लोगों को दूसरी जगह बसाने की मांग

सीएम योगी से मिले विधायक, जमीन से हटाए गए लोगों को दूसरी जगह बसाने की मांग

-:विज्ञापन:-

पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के कल्यानपुर नौगवां में बन रहे आरसेटी भवन पर शुरू हुए विवाद का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। बरखेड़ा के भाजपा विधायक ने रविवार को मुख्यमंत्री से मिलकर इस जमीन से हटाए गए ग्रामीणों को अन्य स्थान पर जगह आवंटित न कराने की जानकारी दी।

विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अन्य मुद्दे भी उठाए। विधायक के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा।

ग्राम पंचायत कल्यानपुर नौगवां में करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के भवन का निर्माण शुरू हुआ है। निर्माण के लिए ग्राम विकास विभाग की ओर से ग्राम सभा की जमीन मुहैया कराई गई। बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि भवन के लिए चिह्नित की गई जमीन को खाली कराने के समय डीएम ने यहां के लोगों को दूसरी जगह जमीन मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। अब वह अपनी बात से पलट गए हैं।

विधायक ने कहा कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उनसे की थी। भवन के पास प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पांच बड़ी सड़कों के निर्माण और अन्य विकास कार्यों के संबंध में मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को दिया है।

शिकायत : अधिकारी सही से नहीं कर रहे काम
विधायक ने बताया कि जिले के डीएम, एसडीएम और अन्य राजस्व अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।