रायबरेली-शहीद दिवस के पूर्व संध्या पर एडीएम एफ आर ने मुंशीगंज सई नदी के तट पर स्तिथ शहीद स्थल पर किया दीपदान

रायबरेली-शहीद दिवस के पूर्व संध्या पर एडीएम एफ आर ने मुंशीगंज सई नदी के तट पर स्तिथ शहीद स्थल पर किया दीपदान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रितेश श्रीवास्तव

रायबरेली। मुंशीगंज  सई नदी के तट पर स्तिथ शहीद-स्थल पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह ने दीपदान किया एवं भारत माता मंदिर मे पुष्प अर्पित कर शहीदों को किया नमन। इस मौके पर  एडीएम प्रसाशन सिद्धार्थ,एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा व सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, सहित अला अधिकारी उपस्ति रहें । वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अध्यक्ष उत्तराधिकारी संघठन अनिल कुमार मिश्रा, अमित मिश्रा, वी के सिंह, अजय कुमार सिंह, राकेश पाण्डेय, अशोक मिश्रा डीआरडीए, शिव मनोहर पाण्डेय, प्रफुल पाठक, पूनम तिवारी, ओ पी यादव एडवोकेट,  राजेश मिश्रा, वीरेंदर बिहारी एडवोकेट, रामनरेश यादव एनटीपीसी, जमुना बैरागी,एवं कार्यक्रम के समाप्ति मे मंच के संचालक महोदय अनूप कुमार मिश्रा जी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एवं भारी संख्या मे स्थानीय लोग भी उपस्तिथ रहें।