रायबरेली-गौशाला में मिली खामियाँ तो बख्शे नहीं जाएँगे अधिकारी - उपजिलाधिकारी

रायबरेली-गौशाला में मिली खामियाँ तो बख्शे नहीं जाएँगे अधिकारी - उपजिलाधिकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

महराजगंज-रायबरेली-तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं को लेकर एसडीएम सचिन यादव बेहद संजीदा हैं, और गौ वंशो के रख रखाव को लेकर लगातार गौशालाओं का निरीक्षण करने के साथ ही खामियां मिलने पर जिम्मेदारों पर नकेल भी कस जा रहें हैं।
उसी क्रम में एसडीएम सचिन यादव द्वारा आज सोमवार को अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शिवगढ़ बछरावां के बीडीओ  और एडीओ सहकारिता  महराजगंज के आलावा सभी पशु चिकित्सक एवं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सभी तीस गौशालाओं के पंचायत सचिवों मौजूद रहे।
इस दरम्यान एसडीएम ने कहा कि गौशालाओं में गौ वंशो के रख रखाव में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए ठंड को लेकर आलावा जलवाए जाएं तिरपाल से खुली जगह को ढक कर रखा जाए जिससे ठंड हवा‌ न लगने पाए छोटे गौ वंशों को बोरा आदि ओढ़ाकर रखें हरे चारा के साथ भूसा खिलाया जाए चिकित्सक नियमित गौ वंशो की सेहत पर नजर रखें।
एसडीएम ने उपस्थित सभी से साफ शब्दों में कहा कि यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई तो कतई बख्शा नहीं जाएगा कार्रवाई की जाएगी।