रायबरेली में गैंगरेप के बाद की गई थी युवती की हत्या

रायबरेली में गैंगरेप के बाद की गई थी युवती की हत्या
रायबरेली में गैंगरेप के बाद की गई थी युवती की हत्या

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली- युवती की मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ घर में घुसकर हत्या का केस दर्ज कर लिया। परिवारीजन और ग्रामीण युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं।

युवती की जल्द ही शादी होने वाली थी। घटना की कोई वजह अभी सामने नहीं आई है। प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला व्यक्ति बाहर भट्ठे पर मजदूरी करता है। गांव में उसकी 22 वर्षीय बेटी अपनी दादी व छोटे भाई के साथ रहती थी। बृहस्पतिवार की शाम छोटा भाई बड़़ी बहन के घर पर चला गया था। युवती की दादी खाना खाने के बाद घर के बाहर सो गई थी। शुक्रवार सुबह घर के अंदर युवती का निर्वस्त्र शव मिला था।
युवती के चेहरे के पास जले के निशान थे। कमरे में खून बिखरा पड़ा था। जाहिर है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई। भाई ने दुष्कर्म के बाद बहन की हत्या का आरोप लगाया था। मृतक युवती की क्षेत्र के एक गांव से शादी तय हो गई थी। शादी की तारीख तय होने के लिए लड़के पक्ष से बातचीत चल रही थी।
आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि युवती का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी तय होने की बात आरोपी को नांगवार गुजरी हो और उसने हत्या कर दी हो। लोग कोतवाली प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। युवती की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है।

 उधर, सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि युवती की दादी की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले अभिषेक उर्फ बौना, राजा और अंकित उर्फ कल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कराई जा रही है।

मोबाइल मिला पर गायब था सिम
युवती की हत्या में शामिल आरोपी बड़े शातिर किस्म के थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से युवती का मोबाइल तो बरामद हो गया, लेकिन उसके अंदर सिम नहीं था। कहा जा रहा है कि जल्द ही युवती ने नया सिम खरीदा था। इसी सिम के नंबर से वह होने वाले अपने पति से बात करती थी। जिस लड़के से उसकी शादी तय हुई थी, वह मुंंबई में रहता है। जल्द घर आनै वाला था। माना जा रहा है कि युवती की हत्या के बाद आरोपियों ने युवती का सिम गायब कर दिया, ताकि पुलिस उन तक न पहुंच सके।

 अभिषेक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
युवती की मौत के मामले में तीन युवकों पर हत्या का केस दर्ज करा दिया गया है। उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। घटना से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।