एक महीने तक कैब ड्राइवर के साथ रही युवती, उसके घर में BF से बनाती थी शारीरिक संबंध, फिर जो हाल किया कांप जाएगा अंग-अंग

एक महीने तक कैब ड्राइवर के साथ रही युवती, उसके घर में BF से बनाती थी शारीरिक संबंध, फिर जो हाल किया कांप जाएगा अंग-अंग

-:विज्ञापन:-

प्रेम, प्रेमी, प्रेमिका और साजिश यह किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर सकती है. कई बार तो यह कईयों की जिंदगी बर्बाद कर देती है. एक ऐसी ही जिंदगी बर्बाद करने वाली कहानी माया नगरी मुंबई से आई है.

कुछ दिन पहले नवी मुंबई के उल्वे इलाके में एक कैब ड्राइवर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है.

एक युवती और उसके प्रेमी ने एक टैक्सी चालक की हथौड़े से सिर पर वार करके तथा उसकी आंखें निकालकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी कपल नवी मुंबई से फरार हो गए. चूंकि आरोपी कार चलाना नहीं जानता था, इसलिए उसने पुणे और नासिक में दुर्घटनाएं कीं. इससे यह बात सामने आई है कि जब आरोपी को हिरासत में लिया गया तो उसने कैब चालक की हत्या कर दी. पुलिस ने जब इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया तो कैब चालक की हत्या की वजह.

क्या है पूरा मामला?
मारे गए 44 वर्षीय कैब ड्राइवर का नाम संजय पांडे है. वह अविवाहित थे और नवी मुंबई के उल्वे इलाके में रहते थे. कुछ महीने पहले 19 वर्षीय आरोपी रिया सरकन्या सिंह ने मृतक की कार में यात्रा की थी. यात्रा के दौरान आरोपी युवती ने बताया कि वह असहाय है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नौकरी की जरूरत है. युवती की स्थिति को समझने के बाद पांडे ने उसे अपने घर में शरण दी. उन्होंने मुझे उल्वे क्षेत्र में नौकरी भी दिलवाई. युवती करीब एक महीने से कैब ड्राइवर के घर में रह रही थी.

इसी बीच सोशल मीडिया पर उसकी मुलाकात नासिक के विशाल शिंदे (उम्र 21) से हुई. इस परिचय के कारण दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गया. इसके चलते आरोपी रियाबीच प्रेम संबंध विकसित हो गया. इसके चलते आरोपी रिया विशाल से मिलने नासिक चली गई. लेकिन मायात पांडे चाहता था कि रिया उसके साथ रहे. उसने रिया पर इस बारे में दबाव डाला था. 31 मार्च को संजय पांडे दोनों को नवी मुंबई ले आए.

1 अप्रैल की रात संजय पांडे ने इस जोड़े के रोमांस को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संजय पांडे ने रिया से शारीरिक सुख की मांग की. आरोपी रिया ने दावा किया है कि रिया और विशाल ने इसी वजह से संजय पांडे के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है.