Raibareli-- जहरीला जन्तु काटने से एक युवक की मौत,,

Raibareli-- जहरीला जन्तु काटने से एक युवक की मौत,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा गाँव में चारपाई पर सोते समय एक युवक को सांप ने काट लिया, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।


गाँव निवासी मो इस्लाम 20 वर्ष इरिक्शा चलाने का कार्य करता था, रविवार की शाम वो प्रतिदिन की भांति इरिक्शा लेकर घर पहुंचा और परिजनों के साथ खा पीकर सो गया, रात में चारपाई पर सोते समय उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजनों की

 सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि सांप काटने से युवक की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।