रायबरेली-मुशीगंज पैलेस चौराहा पर होलिका का हुआ दहन,मोहल्लावासियों ने अबीर ग़ुलाल लगा कर गले मिलके दी एक दूसरे को होली की शुभकामनायें

रायबरेली-मुशीगंज पैलेस चौराहा पर होलिका का हुआ दहन,मोहल्लावासियों ने अबीर ग़ुलाल लगा कर गले मिलके दी एक दूसरे को होली की शुभकामनायें

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-रितेश श्रीवास्तव

रायबरेली। बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन  का त्योहार होली के पूर्व संध्या पर मनाया जाता हैं इसी कड़ी में राही ब्लॉक के अंतर्गत मुंशीगंज पैलेस चौराहा पर देर रात को पं० कुलदीप राज शर्मा ने होलिका का किया दहन उसके बाद लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। मोहल्लेवासियों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर गले मिलकर  होली की शुभकामनाये दिया ।इस मौके पर शुभम शर्मा, चंद्रकेश श्रीवास्तव,बिना राज शर्मा,प्रमिला श्रीवास्तव, आयुष शर्मा , जितिन यादव,नितिन यादव , वंश, धीरज,सिमरन पाल, लालजी, रामपाल आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में होलिका दहन कार्यक्रम के आयोजक रितेश श्रीवास्तव ने सभी को होली की शुभकामनायें दिया ।