रायबरेली- बेशकीमती भूमि पर जेसीबी मशीन लगाकर कब्जा करने का किया जा रहा प्रयास,,,

रायबरेली- बेशकीमती भूमि पर जेसीबी मशीन लगाकर कब्जा करने का किया जा रहा प्रयास,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- निकाय की बेशकीमती भूमि पर जेसीबी मशीन लगाकर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में वार्ड सभासद ने दखल देते हुए निकाय की भूमि सुरक्षित कराने के लिए पैमाईश के बाद कब्जा करने की बात की है। 
        भूमि गाटा संख्या 2700/0.1700 हेक्टेयर स्थित ग्राम ऊंचाहार टाऊन एरिया के नाम दर्ज है। यह भूमि कस्बे के मजहरगंज मोहल्ले में इंटरलॉकिंग मार्ग से लगकर स्थित होने चलते बेशकीमती है। सोमवार को इससे जुड़ी भूमि स्वामी निकाय की इस भूमि पर जेसीबी लगाकर कब्जा करने लगा। निकाय की भूमि पर कब्जा होते देख मोहल्ले के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी सभासद रेखा गुप्ता को हुई तो उन्होंने निकाय की भूमि सुरक्षित कराने के उद्देश्य से कब्जा कर रहे लोगों को पैमाईश होने तक कब्जा करने से रोक दिया और मामले की सूचना अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य को दिया है। इसी बावत अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य से फोन कर जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।