Raibareli-क्या विकास की आंधी में बुझ गई राजपत नगर की रोशनी?

Raibareli-क्या विकास की आंधी में बुझ गई  राजपत नगर की रोशनी?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

 यही है इस मोहल्ले की जमीनी हकीकत

4 दर्जन से अधिक मकान होने के बाद भी बिजली के खंभों के लिए भटक रहे मोहल्ले वासी

सोलर लाइट के सहारे गुजर बसर करने को मजबूर लोग


रायबरेली:वीवीआईपी जिलो में सुमार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में शहर का एक ऐसा मोहल्ला है जहां पर अभी तक बिजली के तार नहीं बिछ सके हैं जिसके चलते अब इस मोहल्ले के लोग सोलर लाइटों का सहारा लेकर अपना कार्य कर रहे हैं आपको बता दें कि मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बसा रतापुर चौराहे के पास रामपाल नगर है जहां पर अभी तक बिजली के खम्भे तक नहीं लग सके है, कई बार उच्चाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के

 पास भी मोहल्लेवासियों ने पत्र लिखमर अवगत भी करवाया पर उसके बाद भी अभी तक इस मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी है यहां पर बिजली के खंभे नहीं लगे हैं  अगर बिजली के खंभे लगवा दिया जाए तो इसमें बिजली के तार दौड़ाई जा सकते हैं जिससे मोहल्ले वासियों को काफी सहूलियत मिल


 सकती है लेकिन कहते हैं ना जब अपने पर आती है तब समझ में आता है जी हां यह कहावत नगर पालिका क्षेत्र के  रामपाल  नगर में चरितार्थ होती हुई साबित हो रही है क्योंकि इस मोहल्ले वालों का दर्द शायद उन जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखाई व सुनाई पड़ता जिन्होंने इन्हीं मोहल्ले वासियों की वोट से सत्ता के साथ-
साथ रायबरेली शहर की कमान संभाली आपको बता दें कि ना तो विधायिका और ना ही सांसद ध्यान दे रहे हैं जिससे लगभग 4 दर्जन से अधिक मोहल्ले वासी सोलर लाइटों का सहारा लेकर अपना कार्य कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस ओर जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं या नहीं यह बड़ा सवाल है