Raibareli-सीएचसी के पास की जमीन पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर , सुरक्षित की जा रही सरकारी जमीन

Raibareli-सीएचसी के पास की जमीन पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर , सुरक्षित की जा रही सरकारी जमीन

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-सीएचसी के सामने बेस कीमती सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन खड़ा कर लिए जाने के बाद अब राजस्व विभाग सरकारी जमीन को सुरक्षित कर रहा है । मंगलवार को दूसरे दिन भी खाली पड़ी मेड़बन्दी कराई गई है ।
    ज्ञात हो कि नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर विगत के कुछ वर्षों में कब्जा करके करीब एक दर्जन भवन गए। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित यह भूमि करोड़ों रुपए कीमत की है ।  मामले में शिकायत के बाद जब जांच हुई तो पूरी पोल खुली है । यहां पर काफी सरकारी जमीन अभी भी पड़ी हुई है । इसी खाली पड़ी जमीन को राजस्व विभाग सुरक्षित कर रहा है । इसमें सोमवार से जेसीबी द्वारा मेड़बन्दी कराई जा रही है । मंगलवार को भी राजस्व टीम ने इसकी मेड़बन्दी कराई है । तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बताया कि सरकारी जमीन पर जो भवन खड़े है , उन्हें ध्वस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है । जल्द ही इन भवनों पर कार्रवाई की जाएगी ।