Raibareli-स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है : अंजली पासी

Raibareli-स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है : अंजली पासी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


शिवगढ़-रायबरेली- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग रायबरेली द्वारा एक दिवसीय युवक महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शिवगढ़ के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय युवक महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान पर रिया रही, द्वितीय स्थान पर पूजा व तृतीय स्थान पर सपना रही, 400 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान पर शिवम ने द्वितीय स्थान वीरेंद्र ने तृतीय स्थान अजय हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने पुरस्कार देकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। अंजली पासी ने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य और मन तरोताजा रहता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इस मौके पर अंजू यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रायबरेली,  रामकिशोर,गुलाब सिंह पीआरडी जवान मुकेश कुमार ,रामसागर आदि लोग मौजूद रहे।