रायबरेली-अवैध कटान कराने में बादशाह बने वन दरोगा शरद बाजपेई

रायबरेली-अवैध कटान कराने में बादशाह बने वन दरोगा शरद बाजपेई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-हरियाली दिवस के तहत अभियान चलाकर लाखों पौधरोपण किया गया था। जिससे पर्यवारण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। लेकिन वन विभाग के दरोगा हरियाली के दुश्मन बन बैठे है दरोगा साहब की मिलीभगत से लकड़ी माफियाओं के द्वारा हरे पेडों को काटकर नष्ट किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी देख कर भी अनजान बने हुए है अभी हाली में विश्व पर्यावरण दिवस पर अधिकारियों ने शपथ दिलाई थी कि लेकिन ये साहब को शपथ से कोई मतलब नही है मतलब भी क्यों हो साहब की नई नई नौकरी है और साहब जमकर मेहनत करते है समझ रहे है ना आप इसने आपको तारुख भी करा दे ये वन विभाग के दरोगा है इनका नाम  शरद बाजपेई है जैसा नाम है वैसा काम भी है साहब का नाम शरद काम शहद के जैसा मीठा डलमऊ तहसील क्षेत्र के कोरौली दमा में हरे पेड़ो पर आरा चला मामला तूल पकड़ गया डीएफओ साहब क्या दरोगा साहब क्षेत्र में अवैध कटान करवाएंगे अब देखने वाली बात यह होगी क्या ऐसे दरोगा पर क्या कार्यवाही होती है जो लगातार क्षेत्र में अवैध कटान करवाने में माहिर है खुद को बादशाह समझने वाले अपने आपको काबिल वन दरोगा समझने वाले शरद बाजपेई हरियाली के दुश्मन बन बैठे है