Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौके पर पहुंची पुलिस*

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौके पर पहुंची पुलिस*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


 रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र कूड पर निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में बृहस्पतिवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उनमें कोहराम मच गया। गांव कुड पर निवासी रामचंद्र पटेल का 24 वर्षीय पुत्र आजाद पटेल कल शाम को लगभग 6:30 के करीब घर से खेत में जानवर ताकने के बहाने की निकला और गांव के ही बगल में बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली|

गांव वालों का कहना है कि शाम तक अवधेश कुमार गांव के ही लड़कों के साथ मैच खेल रहा था तब तक  किसी को अनहोनी के बारे में कानो कान खबर नहीं होने पाई जब क्रिकेट बंद हुआ उसके बाद वह घर गया और घर से खेत में जानवर  ताकने के बहाने से निकला और गांव से बाहर बाग में पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली|
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|