अयोध्या में विपक्ष पर हमलावर हुए CM योगी, बोले- ‘यूपी में अब उपद्रव नहीं उत्सव है…’
सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या दौरे पर पहुंचे. निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अयोध्या में वोट पड़ने वाले हैं. ऐसे में सीएम योगी ने अपना चुनावी संबोधन भी दिया. इस दौरान सीएम योगी ने सरकारी योजनाओं को गिनाया और विपक्ष पर हमलावार रहे. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भाजपा के लिए बड़ी जीत जरुरी है.
सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अयोध्या पर सबकी निगाहें हैं. राम मंदिर के दर्शन को हर कोई उत्सुक है. अयोध्या धाम हम सबका है और इसलिए भगवान राम की इस पावन जन्मभूमि को हमारी सरकार ने उत्कृष्ठ बनाने का काम किया है. अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. यहां के गरीब लोगों को शासन की समस्त योजनाओं से आच्छादित किया गया है.
सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “2017 के बाद अयोध्या को नई पहचान मिली है. दीपोत्सव अयोध्या की पहचान बना है.” उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए. आज प्रदेश अपने पहचान के संकट से बाहर आ चूका है. देव- दीपावली आज काशी की पहचान बन चूका है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
सीएम ने कहा कि अयोध्या को और सुन्दर बनाना है. अयोध्या को लेकर लोगों की सोच बदली है. साथ ही प्रदेश को लेकर भी लोगों की सोच में बड़ा बदलाव हुआ है. 2017 के पहले प्रदेश में शोहदो का आतंक था तो गंदगी के ढेर लगे रहते थे. उन्होंने युवाओं के हाथों में तमंचे देने का काम किया वहीं हमारी सरकार युवाओं के हाथों को टैबलेट थमा रही है, जिससे वह टेक्नोलॉजी से जुड़कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे.