महापाप के ध्वस्तीकरण के कारण 12 साल बाद बंद किया जा रहा है नोएडा एक्सप्रेसस वे, इससे पहले ऐसा एक बार हुआ

महापाप के ध्वस्तीकरण के कारण 12 साल बाद बंद किया जा रहा है नोएडा एक्सप्रेसस वे, इससे पहले ऐसा एक बार हुआ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त करने का काउंडाउन शुरू हो चुका है. इसके लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. नोएडा एक्सप्रेसस वे आज 12 साल बाद बंद किया जाएगा. साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आखिर बार बंद किया गया था ये एक्सप्रेसस वे.

ट्विन टावर के महाविध्वंस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे दोनों टावरों को ब्लास्ट कर गिरा दिया जाएगा. 32 मंजिला इस इमारत को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा हो चुका है. इसे गिराने का रोड मैप तैयार किया जा चुका है.
ट्विन टावर की ओर रवाना हुए पानी के टैंकर, पानी फेंकने के लिए एंटी स्मोक मशीनें लगाई गई, ध्वस्तीकरण के बाद इस्तेमाल की जाएगी मशीनें, धूल से निजात के लिए एंटी स्मोक मशीनों का सहारा.

बता दें कि सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की मुख्य वजह इसे गैरकानूनी तरीके से बनाई गई बिल्डिंग बताया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोएडा अथॉरिटी के सीनियर अधिकारियों पर सख्त टिप्पणी की थी. इसे गिराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी गई. सुपरटेक बिल्डर की तरफ से नामी वकील इस केस को लड़े लेकिन वह ध्वस्त होने से नहीं बचा सके.