यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव में किसकी जीत? राजनीतिक विश्लेषक से समझिए

यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव में किसकी जीत? राजनीतिक विश्लेषक से समझिए

-:विज्ञापन:-

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग किसी भी समय उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर सकता है।

चुनाव की तारीखों पर बेशक सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन यूपी का सियासी पारा आसमान छूने लगा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत समूचे विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं, तो विपक्ष भी पलटवार करने में किसी से पीछे नहीं है। यूपी के इस सियासी घमासान पर सभी की नजरें टिकी हैं। मगर सवाल एक ही है कि उपचुनाव में यूपी का सियासी रण पर आखिर किसका कब्जा होगा?

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की फेहरिस्त में कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर, मीरापुर, गाजियाबाद, मझावां, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट का नाम शामिल है। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद इन सीटों पर जीत हासिल करना बीजेपी के लिए साख का सवाल बन गया है, तो जीत को लेकर विपक्ष का कॉन्फीडेंस भी डबल हो गया है। ऐसे यूपी उपचुनाव में आखिर किसकी जीत होगी?