Raibareli-दो अलग-अलग घटनाओं में खूनी संघर्ष आधा दर्जन से अधिक लोग घायल ,जांच में जुटी पुलिस

Raibareli-दो अलग-अलग घटनाओं में खूनी संघर्ष  आधा दर्जन से अधिक लोग घायल ,जांच में जुटी पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग दो घटनाओं में जमकर हुआ खूनी संघर्षआधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जानकारी के अनुसार कुसली खेड़ा निवासी संतोष कुमार पुत्र राम गरीब उम्र 45 वर्ष तथा रामप्यारे पुत्र पुत्तू लाल उम्र 60 वर्ष दोनों लोगों के घर आमने-समने
कूड़े के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें संतोष कुमार की पत्नी कृष्णावती अपने दरवाजे झाड़ू लगा रही थी। मना करने  झाड़ू लगाने के बाद उन्होंने कूड़ा दोनों घरों के बीच से निकलने वाले इंटरलॉकिंग के किनारे लगा दिया, यह देख कर रामप्यारे की बहू पूजा , कृष्णावती द्वारा यह कहने पर कि यह मेरी तरफ से लगा हुआ है दोनों के बीच विवाद बढ़ गया मारपीट तक पहुंच गया ।रिश्तेदार रिंकू पुत्र अज्ञात , रामप्यारे बहु पूजा तथा एक परिवारीजन रामदेव पर हमला बोल दिया जिसमें  रामप्यारे व पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई  जबकि दूसरी घटना रिसाल खेड़ा मजरे महेरी निवासी बहादुर पुत्र कन्हैया अपने खेतों में पानी के विवाद को लेकर   तीनों के हमले से रामखेलावन तथा उसकी पत्नी रूपरानी तथा गर्भवती विवाहिता पुत्री सिया वती के साथ-साथ एक 12 वर्षीय पुत्री चांदनी को गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर पहुंची 112 पुलिस सेवा द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।