रायबरेली-बदहाल है तीर्थ स्थल गोकना घाट का मार्ग,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-बदहाल है तीर्थ स्थल गोकना घाट का मार्ग,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली-बदहाल है तीर्थ स्थल गोकना घाट का मार्ग,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार-रायबरेली-पौराणिक और धार्मिक रूप से बड़ा महत्व रखने वाले तीर्थ स्थल गोकना गंगा घाट को जाने वाला मार्ग बड़ी बदहाल दशा में पहुंच चुका है , जिसके कारण आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस लोकहित के मामले को लेकर बुधवार को मां गंगा गोकर्ण समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है ।
   ज्ञात हो कि क्षेत्र में दक्षिण वाहिनी गंगा तट पर गोकना गंगा घाट है । इस गंगा घाट का पुराणों और धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है । जिसके कारण इसका बड़ा धार्मिक महत्व है । इसलिए यहां अक्सर पर्वों पर रायबरेली के अलावा सुल्तानपुर , अमेठी और प्रतापगढ़ जनपद से श्रद्धालु आते रहते हैं । इस गंगा घाट को जाने वाला मार्ग जुगराजपुर तिराहा से लेकर गंगा घाट तक जिसकी लंबाई करीब दो सौ मीटर है , बड़ी बदहाल दशा में है । सड़क मार्ग की दोनो पटरियां बहकर समाप्त हो चुकी है । इस कारण से इस मार्ग पर अक्सर जाम लगता है और दुर्घटनाएं होती रहती है। इस मामले में बुधवार को मां गंगा गोकर्ण समिति के सचिव ने एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी से मुलाकात की । उन्होंने मार्ग के चौड़ीकरण की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है । जिसमें लोकहित में तत्काल मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है ।