रायबरेली - महिला सशक्तिकरण पर भारी पड़ा अंधविश्वास,माधवपुर गांव में ‘बाबा’ के तंत्र-मंत्र का बड़ा खेल,,

रायबरेली - महिला सशक्तिकरण पर भारी पड़ा अंधविश्वास,माधवपुर गांव में ‘बाबा’ के तंत्र-मंत्र का बड़ा खेल,,
रायबरेली - महिला सशक्तिकरण पर भारी पड़ा अंधविश्वास,माधवपुर गांव में ‘बाबा’ के तंत्र-मंत्र का बड़ा खेल,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र के 
गदागंज थाना क्षेत्र के गांव माधवपुर में अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं के साथ खुलेआम हो रहे दुर्व्यवहार ने ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाला एक तथाकथित ‘तंत्र-मंत्र करने वाला बाबा’ महिलाओं को झाड़-फूंक के नाम पर गुमराह कर रहा है।


ग्रामीणों के अनुसार, बाबा बीमारियों और पारिवारिक समस्याओं का समाधान तंत्र-मंत्र से करने का दावा करता है। इसी बहाने कई महिलाओं को वह अपनी कथित पूजा-पाठ में शामिल कर लेता है। यह मामला महिला सशक्तिकरण की भावना पर कुठाराघात के रूप में देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। “बाबा” का प्रभाव इतना है कि लोग डर के कारण खुलकर कुछ कह नहीं पा रहे हैं। कुछ महिलाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके साथ भी अनुचित व्यवहार हुआ, लेकिन सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से उन्होंने चुप्पी साध ली।प्रशासन की उदासीनता पर सवाल
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से मामले की जांच की मांग की है। यदि समय रहते ऐसे अंधविश्वासी कृत्यों पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह समाज में महिला सशक्तिकरण की मुहिम पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर देगा। स्थानीय प्रशासन का रुख
थाना गदागंज प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच टीम गांव भेजी गई है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।