Raibareli-आपराधिक घटनाओं का हब बनती नजर आ रही लालगंज कोतवाली*

Raibareli-आपराधिक घटनाओं का हब बनती नजर आ रही लालगंज कोतवाली*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*एसपी के सख्त रुख के बाद भी अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रही लालगंज पुलिस*

*आंकड़ों में बाजीगीरी कर अपना रिकार्ड सुधारने में लगी खाकी*

*एक के बाद एक घटित हो रही चोरी व लूट की वारदातों ने लालगंज पुलिस की लचर कार्यशैली से हटा दिया पर्दा*

*अवैध कटान व अवैध मिट्टी खनन क्षेत्र में चर्चा का विषय*

लालगंज-रायबरेली-लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इन दिनों अपराधों में बाढ़ सी आ गई है!चोरी,छिनैती,टप्पेबाजी और लूट जैसी वारदातों से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।एसपी के सख्त रुख के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ तो दूर लालगंज पुलिस अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रही है!आंकड़ों में बाजीगीरी कर खाकी अपना रिकार्ड सुधारने में लगी है।एक के बाद एक घटित हो रही वारदातों ने लालगंज पुलिस की लचर कार्यशैली से पर्दा हटा दिया है।लोग न्याय के लिए भटक रहे हैं।वहीं वारदात के बाद लालगंज पुलिस नाकामी की लकीर पीटने में जुटी है।लालगंज कोतवाली के अंतर्गत अपराधी लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं,लेकिन पुलिस आपराधिक वारदातों का पर्दाफाश करने में असफल साबित हो रही है।इससे बदमाशों,उचक्कों,चोरों व लुटेरों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है।पुलिस की सुस्त कार्यशैली व आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पाने से अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं!लालगंज पुलिस की निष्क्रियता से तमाम घटनाओं में शामिल अपराधी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।दिन के उजाले में अवैध कटान व रात के अंधेरे में खनन कर वन माफिया व खनन माफिया पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं,लेकिन शायद अपना हिस्सा लेकर लालगंज पुलिस वन माफियाओं व खनन माफियाओं पर कार्रवाई की बजाय संरक्षण देती नजर आ रही है!थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं,और वे आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं!लगातार हो रही चोरी व लूट की वारदात से लोग दहशत में हैं और लालगंज पुलिस दावों के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है!इक्का-दुक्का छोटे मामले का पर्दाफाश कर वाहवाही लूटने वाली लालगंज पुलिस हाल में हुई चोरी व लूट की वारदातों को सुलझा नहीं पाई है!आए दिन अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बना है! एक मामले को पुलिस सुलझाने की कोशिश करती है कि दूसरी वारदात हो जाती है!हाल ही में हुई कई चोरी व लूट की घटनाओं का खुलासा करने में लालगंज पुलिस नाकाम दिख रही है!

*पुलिस से उठ रहा आमजन का भरोसा* 

वारदात के बाद पर्दाफाश नहीं होना भी आमजन के विश्वास को खूब डगमगा रहा है।इसके बाद भी खाकी सबक लेती नजर नहीं आ रही।अपराधों का ग्राफ रफ्ता-रफ्ता बढ़ता जा रह है। अपराधियों की निरंकुशता का आलम यह है कि वह चोरी,छिनैती व लूट करने से भी नहीं चूक रहे।ऐसे में अपराधों के ग्राफ में गिरावट नहीं आ रही।

*मुखबिर तंत्र रामभरोसे*

लालगंज पुलिस की अपनी करतूतों के चलते मुखबिर तंत्र भी रामभरोसे हैं।मुखबिरों का पुलिस से विश्वास खत्म होता जा रहा है।जिसके कारण न तो आपराधिक घटनाएं रूक रही हैं और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।पुलिस मित्रों ने भी खाकी से किनारा कर लिया है।उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं पुलिस उन्हें ही किसी मामले में न उलझा दे!