Raibareli-प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में बाल संसद का गठन

Raibareli-प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में बाल संसद का गठन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली - विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के प्राथमिक विद्यालय टिकरिया में बच्चों के नेतृत्व विकास के लिए बाल संसद का गठन किया गया। अभिभावकों व शिक्षकों की मौजूदगी में मतदान हुआ। बच्चों के सामने जब मतपेटी खोली गई तो प्रत्याशी बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विद्यालय इंचार्ज श्री सर्वेश कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया।
शासन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संसद के गठन पर जोर देती है । मंशा के अनुसार ही विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने और संसद की परिकल्पना को बाल संसद के रूप में परिणित करने और बच्चों में निर्वाचन प्रक्रिया की समझ विकसित करने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा माया देवी ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई और अपेक्षाकृत कम मत पाने वालों को और ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। सहायक अध्यापक श्री महेंद्र कुमार सविता व श्री सर्वेश पाण्डेय ने बच्चों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया । इस अवसर पर मतदान अधिकारियों के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र रहे । शैलेन्द्र कुमार ने पीठासीन , सौम्या त्रिवेदी ने मतदान अधिकारी प्रथम , पारुल ने मतदान अधिकारी द्वितीय और रंजीता ने मतदान अधिकारी तृतीय की भूमिका निभाई । अंशिका त्रिवेदी , पल्लवी , आराध्या दीक्षित , अनन्त दीक्षित आदि छात्र छात्रा विजयी हुई । निर्वाचन को सुचारू पूर्वक कराने के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र जितेंद्र व अरविंद ने सहायता की है