Raibareli-बी0आर0सी0 जगतपुर में FLN प्रशिक्षण का शुभारंभ*

Raibareli-बी0आर0सी0 जगतपुर में FLN प्रशिक्षण का शुभारंभ*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई


रायबरेली-निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आज आज ब्लॉक संसाधन केंद्र जगतपुर में कक्षा 4 और 5 से संबंधित आधारभूत भाषा व गणित पर आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर प्रियंका सिंह द्वारा एसआरजी शैलेंद्र सिंह व प्रथम संस्था से  वीरेंद्र सिंह व समस्त संदर्भदाताओं की उपस्थिति में हुआ। जिसमें प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय से एक एक अध्यापक को प्रतिभाग करना है। प्रशिक्षण 2 बैच में संचालित किया जा रहा है जिसमें 36 प्रतिभागी एक बैच में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रथम संस्था से आए हुए संदर्भदाता वीरेंद्र सिंह जी और अन्य तीन साथियों के द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें कक्षा और 4 कक्षा 5  में हमें किन रणनीतियों का उपयोग करते हुए शीघ्रता से लक्ष्य को प्राप्त कर अपने विद्यालय, ब्लॉक को जनपद को किस प्रकार से निपुण बनाना है,इस पर विधिवत चर्चा की गई। समय-समय पर विभिन्न रोचक गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षण को रोचक बनाने का भी प्रयास किया गया। प्रशिक्षण के नोडल अजय कुमार सिंह ए आर पी द्वारा बताया गया कि आज प्रशिक्षण दिवस में समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।