रायबरेली - गांव का मुख्य मार्ग झेल रहा है बदहाली का दंश, ग्रामीणों मे आक्रोश

रायबरेली - गांव का मुख्य मार्ग झेल रहा है बदहाली का दंश, ग्रामीणों मे आक्रोश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

हरचंदपुर , रायबरेली- विकास क्षेत्र के अंतर्गत घनश्याम खेड़ा मजरे उफरापुर ग्राम सभा का मुख्य मार्ग बदहाल स्थिति का दंश झेल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मार्ग गांव का एक अकेला मुख्य मार्ग है, जो ग्रामीणों के आवागमन के लिए उक्त मार्ग को पश्चिम गांव- टेरा बरौला मार्ग से जोड़ता है। परंतु लगभग एक दशक पूर्व किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से बने इस मार्ग की स्थिति इस समय बदहाल अवस्था में है। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों से इसकी मरम्मत कराने की बात कहीं, परंतु उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण उदय राज, पिंटू यादव, दीपक कुशवाहा, गंगाधर, प्रेम कुमार, सुरेश कुमार, हरिश्चंद्र, विपिन छोटू यादव, रामचंद्र यादव, उदयभान यादव, रामनरेश यादव, अवधेश यादव, ओम  प्रकाश, तिलक राज यादव, सत्यदेव लंबरदार, मिथुन बाबा, गंगा विष्णु, देशराज यादव, सत्यम यादव, रामदयाल, सुनील कुमार, सुनील यादव, अयोध्या प्रसाद, श्रीपाल, हरकेश यादव, अमरेंद्र यादव फौजी, धर्मेंद्र यादव, ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि इस मार्ग पर बड़े-बड़े नुकीले पत्थर बाहर निकल आए हैं। जिनमें कई बार राहगीर व छोटे बच्चे गिरकर चोटिल हुए हैं। कई बार जिम्मेदारों से गांव का मुख्य मार्ग होने के कारण इसके मरम्मतीकरण की बात कही गई, लेकिन जिम्मेदारों ने इसे अनसुना कर दिया। साथ ही साथ ही ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि अगर जिम्मेदार उनकी इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं करेंगे तो वह संवैधानिक रूप से अन्य प्रकार के कदम उठाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। अब देखने वाली बात हो यह होगी कि उक्त गांव के ग्रामीणों की इस समस्या पर जिम्मेदारों की नजर कब तक पड़ती हुई नजर आती है।