रायबरेली-मानकों को दरकिनार कर खोला अस्पताल, बन गए ‘धरती के भगवान’

रायबरेली-मानकों को दरकिनार कर खोला अस्पताल, बन गए ‘धरती के भगवान’

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली में  स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए जगह जगह मानकों को दरकिनार कर धड़ल्ले से संचालित हो रहे है हॉस्पिटल आपको बता दे कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के पड़वा नाले के पास मानकों को दरकिनार कर संचालित होने लगा प्रयास  हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने न जगह देखी न मानक पूरा होने दिया और दे दिया परमिशन गरीबों की जिंदगी से खेलने के लिए मानकों को दरकिनार करके लगातार अस्पताल खोले जा रहे हैं। इनमें न तो चिकित्सक होते हैं और न ही किसी नियमों का पालन किया जाता है। मरीज की हालत कैसी भी हो, उन्हें भर्ती करके इलाज शुरू कर देते हैं। बाद में स्थिति और बिगड़ने पर रेफर कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्ति पा जाते हैं। इसी वजह से अधिकांश लोग गलत इलाज के कारण प्रतिदिन अपनों को खो रहे हैं।अवैध तरीके से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इन अस्पतालों का सीएमओ के यहां से कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है इसके अलावा अवैध अस्पतालों में बेड भी लगाए गए हैं। सड़कों के किनारे लगे इनके बोर्डों मरीजो को गुमराह कर रहे है सड़को के किनारे बने निजी अस्पताल दुकानों,घरों और गोदामों में संचालित किए जा रहे हैं। यहां फायर और प्रदूषण विभाग का भी कोई दखल नहीं है। कोई अधिकारी इन रास्तों से गुजरे तो हकीकत अपने आप देख लेगा आखिर किस अधिकारी के सह पर संचालित होने लगा प्रयास हॉस्पिटल अब देखना यह होगा आखिर सड़को के किनारे खुले अस्पताल पर क्या हो पायेगी कार्यवाही।।।