रायबरेली-पूर्व विधायक में पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति , बधाई देने पहुंचे किन्नरों की भर दी झोली

रायबरेली-पूर्व विधायक में पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति , बधाई देने पहुंचे किन्नरों की भर दी झोली

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली--क्षेत्र के पूर्व विधायक अरखा गांव निवासी कुंवर अजय पाल सिंह को पुत्र रत्न प्राप्त होने पर पूरे क्षेत्र में जश्न हो रहा है । गांव गांव मिठाई बांटी गई , आतिशबाजी हुई । उनके घर बधाई देने पहुंचे किन्नरों को धन और भूदान दिया गया है ।
    ज्ञात हो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने यहां काफी समय बाद पुत्र का जन्म हुआ है । उन्हे पुत्र रत्न प्राप्त होने पर चारो ओर से  बधाई का तांता लगा हुआ है । पूरे क्षेत्र ने मिठाइयां वितरित की गई । गांव गांव आतिशबाजी भी हो रही है । इसी क्रम में गुरुवार को उन्हे बधाई देने के लिए किन्नरों की टोली पहुंची थी । उनके आवास कोठी में किन्नरों ने बधाई गीत भी गाए । जिसके बाद किन्नरों की मांग पर उन्हे 51 हजार रुपए नगद और दो विश्वा जमीन दान दी है । कई लाख का नेग पाकर किन्नर गदगद हो गए ।