Raibareli-राज्य बाल अधिकार के अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Raibareli-राज्य बाल अधिकार के अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


रायबरेली-उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मा0 अध्यक्ष श्री डॉ0 देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों से कहा कि सरकार के विकास के कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण मन योग निष्ठा व ईमानदारी तथा सहभागिता के साथ कार्य करें, जो भी समस्या हो उसको अवश्य बताएं ताकि उसका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जा सके। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरते।
बैठक में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा, आंगनबाड़ी केन्द्र, अनूपुरक पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई, महिला एवं बाल सम्मान कोष, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर योजना, पीएम केयर फार चिड्रेन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। राज्य बाल अधिकार मा0 अध्यक्ष डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के पात्र लाभार्थियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।