Raibareli-बसहा बाजार में खुलेआम अवैध कच्ची शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आबकारी विभाग व थाने उठ रहे सवाल

Raibareli-बसहा बाजार में खुलेआम अवैध कच्ची शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आबकारी विभाग व थाने उठ रहे सवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

अवैध रूप से कच्ची शराब बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां खुलेआम सब्जी और दाल की तरह बिक रही है कच्ची शराब 


आज दिनांक 10 नवंबर रविवार सुबह 7:00 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र की ग्राम बसहा बाजार का बताया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है, कि खुलेआम बाजार में एक तरफ सब्जी और दाल के खरीदार दिखाई पड़ रहे हैं। तो दूसरी तरफ कच्ची शराब के खरीदार दिखाई पड़ रहे हैं इस कच्ची शराब के बिक्री करने वाले लोग दिखाई पड़ रहे हैं। जिसमें शराब की बिक्री करने में महिलाएं भी शामिल दिखाई पड़ रही है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। तथा आबकारी


 विभाग एवं स्थानीय थाने पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार आबकारी विभाग के द्वारा कच्ची शराब के प्रति अभियान चला कर प्रतिबंध करने का प्रयास कर रही है। तो वही खुलेआम कच्ची शराब का व्यापार बढ़ता जा रहा है।
देखना यह होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।