Raibareli-थुलवांसा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

Raibareli-थुलवांसा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

महराजगंज-रायबरेली- बीती रात कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा गांव के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में तीन मोटर साइकिल सहित लगभग 3 लाख का सामान जलकर खाख हो गया सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा राजस्व विभाग को सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर छति का आकलन कर एक रिपोर्ट उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा है। तो वहीं परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ लिखित नाम जद तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रामकुमार पुत्र बसंत लाल जायसवाल निवासी ग्राम थुलवांसा ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नाम जद तहरीर देते हुए कहा है कि, दिनांक 12/10/024 दिन शनिवार को लखनऊ में बने नए मकान का गृह प्रवेश था जिसमें मेरा पूरा परिवार लखनऊ में था और रात्रि 3:15 पर मेरे घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई तथा घर में खड़ी तीन मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई व दो रिक्शा तथा दो बोरी चावल दो बोरी गेहूं व लकड़ी तथा वाइंडिंग का सामान सहित लगभग 3 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। तथा मेरे पड़ोसी ने रात्रि में मुझको दूरभाष पर खबर दी कि तुम्हारे घर में आग लग गई है। और सामान जल रहा है तभी मैं लखनऊ से भाग कर रात्रि में ही अपने घर आया तो देखा तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया जबकि मुझ प्रार्थी के घर में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा हुआ है। तथा घर के सामने रह रहे दबंग प्रतिपक्षीगणों के घर में भी सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा है यदि दोनों घरों के सी.सी.टी.वी. कैमरे की सघनता से जांच पुलिस कर ले तो स्थिति साफ हो जाएगी। जबकि मेरे घर पर कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही नाम जद तीनों दबंग प्रतिपक्षीगणों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
 मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि, घटना की जानकारी मिली है चौकी इंचार्ज थुलवांसा को भेज कर जांच कराई गई है अग्निकांड की घटना सही पाई गई है जांच पड़ताल कराई जा रही है तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।