रायबरेली-दुकानदार निकाल रहा था सामान , हाथ में आ गया सांप , जानिए फिर क्या हुआ ?

रायबरेली-दुकानदार निकाल रहा था सामान , हाथ में आ गया सांप , जानिए फिर क्या हुआ ?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली -एक दुकानदार अपनी दुकान से सामान निकालने के लिए जैसे ही हाथ डाला , उसके साथ वो हुआ जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। दुकान में सामान निकालते समय दुकानदार के हाथ में  सांप आ गया । सांप काटने से युवक की हालत बिगड़ गई, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
खोजनपुर गाँव निवासी दिलीप कुमार 40 वर्ष सांवापुर गाँव के पास परचून की दुकान चलाता है।रविवार की सुबह वो दुकान के अंदर कुछ सामान निकाल रहा था, तभी उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को सांप ने काटा है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।