हत्या से पहले क्या कहना चाह रहा था अतीक ? अशरफ के मुंह से गुड्डू मुस्लिम का नाम निकलते ही चल गई गोली…

हत्या से पहले क्या कहना चाह रहा था अतीक ? अशरफ के मुंह से गुड्डू मुस्लिम का नाम निकलते ही चल गई गोली…

-:विज्ञापन:-

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से रोज एक नई नई खबर आ रही थी। शनिवार देर रात हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की। हमलावर तीन लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए फायरिंग की जिसमें मौके पर दोनों की मृत्यु हो गई।

आपको बता दें कि शनिवार की रात को हमला उस वक्त हुआ जब माफिया अतीक और उसका भाई अशरफ मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। गुड्डू मुस्लिम को लेकर अशरफ सिर्फ इतना कह पाया कि ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम’ तभी एक हमलावर ने माफिया अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी। इसी दौरान अशरफ को भी गोली मार दी। हमलावरों ने गोलीबारी करने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गयी है। प्रयागराज के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। हत्या के बाद से पूरा प्रयागराज छावनी में तब्दील हो गया है। एसटीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है एक बाइक पर सवार होकर तीन मीडिया कर्मी बन मौके पर पहुंचे और गोली मारकर खुद को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। घटना से पूरे शहर में कोहराम मच गया है।

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। पूरी सरकार इस पर कड़ी नजर बनाये हुए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद घटना की पूरी नजर बनाए हुए हैं। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही सीएम योगी ने देर रात लखनऊ में अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। सीएम योगी कि इस बैठक में प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। तत्काल डीजीपी, ADG मुख्यमंंत्री आवास पर बुलाए गए। एडीजी, गृह सचिव और बड़े अफसर भी आवास पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के ओएसडी मृत्युंजय कुमार भी सीएम आवास पहुंचे। यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम योगी की यह बैठक रात दो बजे के बाद खत्म हुई। साथ ही सीएम ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। अब अतीक की हत्या के बाद से मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी बल की तैनाती भी की गई है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अतीक और अशरफ को गोली मारने वालों की पहचान उजागर हो गई है। बताया गया है कि इस घटना को अंजाम देने वालों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या हैं।