रायबरेली-जांच दर जांच में कहीं गुम न हो जाए सीएचसी के पास की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का मामला

रायबरेली-जांच दर जांच में कहीं गुम न हो जाए सीएचसी के पास की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा का मामला

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-सीएचसी के पास करीब तीन बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने भवन बन गए है । एक महीने से मामले में जांच दर जांच चल रही है । अभी तक मामला अंजाम तक नहीं पहुंचा है । नगर के बिजली घर के पास और इच्छनी का पुरवा गांव के पास भी राजमार्ग के किनारे कीमती जमीन पर अवैध कब्जा का मामला लंबित है । सीएचसी का मामला भी कहीं जांच होते होते गुम न हो जाए , इसकी चर्चा भी जोरों पर है ।
        नगर की सीमा से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नगर पंचायत और ऊंचाहार देहात की सरकारी जमीन पर विगत के कुछ वर्षों में कब्जा करके अवैध रूप से दर्जनों भवन खड़े हो गए हैं। इस मामले में कारवाई तब शुरू हुई जब इस जमीन पर बनाए गए प्रधानमंत्री आवास को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडेय ने याचिका समिति के सामने मामले को रखा ।उसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने जब पैमाइश कराई तो पता चला कि करीब तीन बीघे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाए गए हैं ।इसमें कुछ हिस्से में जमीन की प्लाटिंग करके बेचने का भी प्रयास किया गया है । पूरी भूमि की अब तक तीन बार पैमाइश हो चुकी है।  



    इससे पूर्व नगर के बिजली घर के पास भी सरकारी जमीन पर एक दर्जन भवन निर्माण का मामला उठा था । जिसकी जांच और नाप भी हुई , किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है । इसी तरह इच्छनी का पुरवा गांव के पास राजमार्ग के किनारे करीब तीन बीघा बेस कीमती जमीन पर भवन निर्माण की शिकायत हुई थी । जांच में मामला सही पाया गया । इसके बावजूद इसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । लोगों को आशंका है कि कहीं सीएचसी के पास की कीमती जमीन का मामला भी जांच के बहाने दब न जाए।