Nitish Kumar को सैलरी के साथ क्‍यों मिलेगी पेंशन भी? हर महीने इतने मिलेंगे रुपये कि सुनकर उड़ जाएंगे होश

Nitish Kumar को सैलरी के साथ क्‍यों मिलेगी पेंशन भी? हर महीने इतने मिलेंगे रुपये कि सुनकर उड़ जाएंगे होश

-:विज्ञापन:-

बिहार में एक बार फिर "सुशासन बाबू" की सरकार बन चुकी है। नीतीश कुमार ने दसवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है।

नीतीश कुमार के साथ उनकी नई नवेली सरकार के दो उपमुख्‍यमंत्रियों और 24 मंत्रियों ने शपथ ली।

243 सदस्‍यों वाली बिहार विधानसभा में प्रचंड बहुमत पाकर सरकार बना चुके नीतीश कुमार कुमार की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है। इसकी वजह है कि उन्‍हें बिहार के मुख्‍यमंत्री के तौर पर मोटी सैलरी तो मिलेगी ही साथ ही पेंशन के तौर पर भी भारी-भरकम रकम हर महीने मिलेगी। जानिए आखिर नीतीश कुमार को क्‍यों सैलरी के साथ मिलती रहेंगी पेंशन और हर महीने अकाउंट में आएंगे कितने रुपये?

CM नीतीश कुमार को कितनी मिलेगी सैलरी?

बात करें बिहार के मुख्‍यमंत्री पद की सैलरी की तो सीएम नीतीश कुमार की सैलरी लगभग ₹2.5 लाख मिलेगी। इसके अलावा सरकारी आवास, वाहन, आफिस ओर हाई सिक्‍योरिटी के अलावा अन्‍य सुविधाएं और महंगाई भत्‍ता मिलेगा।

नीतीश कुमार को कितनी मिलती है पेंशन?

इसके अलावा विधायक और सांसद के तौर पर नीतीश कुमार हर महीने पेंशन के भी हकदार है। न्‍यूज 18 की खबर के अनुसार सांसद के तौर पर उन्‍हें करीब ₹68,500 रुपये पेंशन और विधायक के तौर पर मिलती है और लगभग ₹1,38,000 रुपये पेंशन मिलती है। इस उन्‍हें कुल पेंशन ₹2,03,000 है। पेंशन में छह महीने में महंगाई भत्ता (DA) भी मिलेगा।

नीतीश कुमार के अकाउंट में कुल कितने आएंगे पैसे?

सैलरी के मुकाबले पेंशन तो कम हैं लेकिन सैलरी ₹2.5 लाख रुपये और पेंशन ₹2,03,000 मिलती है। इस लिहाज से नीतीश कुमार को हर महीने सैलरी और पेंशन के तौर पर लगभग पांच लाख रुपये मिलेंगे।

नीतीश कुमार को क्‍यों मिलती है पेंशन?

1989 से 2004 तक लगभग 15 साल तक सांसद रहे इसलिए नियम के अनुसार उन्‍हें हर महीने 31 हजार रुपये पेंशन मिलती है। फरवरी 2025 में केंद्र सरकार ने पूर्व सांसदों की पेंशन 24% बढ़ा दी है, और न्यूनतम पेंशन अब ₹31,000/माह है। साथ ही अगर सांसद कार्यकाल पूरा करता है तो हर वर्ष सेवा 5 साल से अधिक" पर अतिरिक्त पेंशन ₹2,500/माह कर दी गई है। बतौर सांसद नीतीश कुमार को ₹31,000 + ₹37,500 = ₹68,500 की पेंशन मिलती है।

नीतीश कुमार को क्‍यों मिलती है पेंशन?

विधायक के तौर पर नीतीश कुमार की पेंशन

नीतीश कुमार बिहार की राजनी‍ति के वो नायाब हीरा है जो लगभग हर चुनाव में विधानसभा पहुंचे। नीतीश कुमार कुमार पहली बार 1985 में बिहार विधायक बने, उनके पहले कार्यकाल की ₹45,000 पेंशन तय है। सांसद की ही तरह विधायक के कार्यकाल के अनुसार उसकी पेंशन की गणना होती है। उन्‍हें पूरी पेंशन मिलने के बजाय पेंशन हर साल 4 हजार रुपये बढ़ती जाएगी। नीतीश कुमार 2025 से 2025 तक विधायक रहे। 21 साल तक विधायक रहे नीतीश कुमार को लगभग ₹84,0000 होगी।

क्‍या नीतीश कुमार को पूर्व सीएम के तौर पर भी मिलेगी पेंशन?

हालांकि कई रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए कोई अलग पेंशन नहीं है - पेंशन उनके सांसद / विधायक कार्यकाल के आधार पर होती है।