रायबरेली-चुनाव खत्म होते ही अंधाधुंध बिजली कटौती शुरू , गर्मी से बिलबिला उठे लोग

रायबरेली-चुनाव खत्म होते ही अंधाधुंध बिजली कटौती शुरू , गर्मी से बिलबिला उठे लोग

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार - रायबरेली -लोकसभा मतदान खत्म होते ही सबसे पहला संकट बिजली के रूप में सामने आया है । भीषण गर्मी के बीच अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग बिलबिला उठे हैं। भारी बिजली कटौती के कारण जनाक्रोश पनप रहा है ।
        बीती बीस मई को लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही बिजली कटौती शुरू हो गई है । इस समय मौसम का तापमान भी 44 डिग्री पहुंच रहा है । बढ़े हुए तापमान के बीच बिजली की कटौती ने लोगों का जीवन बदहाल कर दिया है । ग्रामीण क्षेत्र की हालत यह है कि रात दिन मिलाकर करीब 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है । जिसके कारण ग्रामीण जीवन बदहाल हो गया है । सुबह सात बजे बिजली काट दी जाती है । उसके बाद दोपहर में करीब दो घंटे की आपूर्ति देने के बाद फिर बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है । इस बीच गांवों में पिपरमेंट और सब्जियों के लिए पानी की सख्त जरूरत है । ऐसे में बिजली न मिलने से यह फसलें भी सूख रही है । हालात यह है कि भीषण गर्मी में गांव के लोग घरों से निकलकर बाग बगीचे में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं। सबसे ज्यादा बिजली कटौती क्षेत्र के जमुनापुर  उपकेंद्र वा लक्ष्मीगंज  फीडर में की जा रही है ।