Raibareli-लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,दंपति से लुटे रुपए,CCTV में कैद हुए लुटेरे

Raibareli-लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,दंपति से लुटे रुपए,CCTV में कैद हुए लुटेरे
Raibareli-लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,दंपति से लुटे रुपए,CCTV में कैद हुए लुटेरे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-लालगंज-कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो बदमाशों ने दंपती से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इससे पहले कि दंपती कुछ समझ पाते, बदमाश फरार हो गए। बैग में एक लाख रुपये नकदी थी।

घटना की जानकारी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो युवक रुपये से भरा बैग लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस फुटेज के जरिए लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मतुआ का पुरवा मजरे बरस गांव निवासी अमरपाल अपनी पत्नी बबिता व बेटी माही के साथ बाइक से कस्बे की स्टेट बैंक शाखा से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गंगापुर चौराहे के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने दंपती को रोक लिया। इससे पहले कि दंपती कुछ समझ पाते, बाइक पर पीछे बैठी महिला से रुपयों से भरा बैग छीन कर बदमाश रायबरेली की ओर भाग गए।

आशंका जताई जा रही है कि लुटेरे बैंक से ही दंपती की रेकी कर रहे थे। जैसे ही बैंक से कुछ दूरी पर पहुंचे कि उन्होंने वारदात की। टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो लुटेरे भागते हुुए कैद हो गए। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।

डेढ़ माह बाद भी लुटेरे पकड़ से दूर
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरिहरा ग्राम पंचायत के पूरे गुरदी गांव निवासी एवं सराफा व्यवसायी हरिओम सोनी के साथ एक सितंबर 2024 को लूट की घटना हुई थी। बाइक सवार बदमाशों ने पहले हरिओम को गोली मार दी थी और फिर उससे जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। बैग में 10 लाख कीमत के जेवरात थे। व्यवसायी के साथ हुई घटना को डेढ़ माह से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी है। अब दंपती के साथ हुई घटना से पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

वही सीओ लालगंज अनिल कुमार सिंह दंपती के साथ हुई लूट की घटना मेंं शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द बदमाशों को पकड़कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।