Raibareli-सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना इं.विजय रस्तोगी

Raibareli-सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना इं.विजय रस्तोगी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

 संगठन के संस्कार सेवा करके सामाजिक संरचना का विस्तार करना इं. विजय रस्तोगी


ठंड शुरू होने के साथ ही लगातार इं.विजय रस्तोगी के द्वारा कंबल वितरित किए जाने का काम चल रहा है जो कि आज भी जारी रहा आज क्षेत्र के सोनिया नगर सरस्वती नगर और धमशिराय का पुरवा में कंबल वितरित किया गया l

इं. विजय रस्तोगी ने कहा कि कंबल वितरित किए जाने का काम जब तक ठंड है तब तक चलता रहेगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र सेवा से ही शुरू होता है संगठन के संस्कारों ने समाज के सभी वर्गों को एकजुट करके सामाजिक संरचना का विस्तार करना बताया है उसी मार्ग का अनुसरण करते हुए कंबल वितरित करके सेवा का कार्य किया जा रहा है जो लगातार 
विभिन्न रूपों में चलता रहेगा एल
 कार्यक्रम में संतोष भट्ट, दिगेंद्र गुड्डू, निलेश श्रीवास्तव,महेश साहू, दिनेश गुप्ता,राजकुमार गुप्ता एडवोकेट और विनीत गुप्ता मौजूद रहे