Raibareli-लेबनान में इजराइली हमले में मारे गए निर्दोषों के हक में उठी आवाज़

Raibareli-लेबनान में इजराइली हमले में मारे गए निर्दोषों के हक में उठी आवाज़

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

- कई संगठनों ने की निंदा 

ऊंचाहार-रायबरेली - लेबनान में हुए इजराइली हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के हक में कई संगठन आगे आए हैं । इस हमले को मानवता विरोधी करार देते हुए संगठनों ने अमेरिकी रवैए की भी निंदा की है ।
       मंगलवार को संपन्न हुई विभिन्न संगठनों की बैठक में कहा गया कि इजराइल की फौज लेबनान में लगातार निर्दोष लोगों का कत्ल कर रही है । यह मानवता के विरुद्ध है । निर्दोष लोगों की हत्या जघन्य है , जिसे अमेरिकी संरक्षण मिला हुआ है । मंगलवार को कस्बे के शिया जुमा मस्जिद नूर मियां भीतरी गांव के इमामे जुमा सैय्यद अली रजा रिजवी की अध्यक्षता में फाटक भीतर स्थित दरबारे हुसैनी में दीवान खाना में एक शोकसभा संपन्न हुई । जिसमें अंजुमन ए नकविया के अध्यक्ष मौलाना हसनैन मुस्तफाबादी , उपाध्यक्ष अख्तर अब्बास नकवी , असरफ हुसैन असद , महासचिव ओवेस नकवी , मंजर हुसैन , साहब नकवी , फरमान नकवी , शकील अब्बास , सुल्तान अब्बास फिरदौस , ताबिस हैदर , सैफ मेंहदी , साहिल नकवी , शाजू नकवी आदि लोगों ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए मृत लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।