रायबरेली-नाला टूटने से फरीदपुर गांव में घुस रहा एनटीपीसी प्लांट का पानी

रायबरेली-नाला टूटने से फरीदपुर गांव में घुस रहा एनटीपीसी प्लांट का पानी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

- ग्रामीणों का जीवन हुआ दुश्वार 

ऊंचाहार - रायबरेली -एनटीपीसी की बाउंड्री से तीन और से घिरा गांव फरीदपुर का जीवन बद से बदतर हो गया है । एनटीपीसी का नाला ध्वस्त होने के कारण प्लांट का पानी गांव ने घुस रहा है , जिससे गांव की गलियों में पानी ही पानी नजर आ रहा है । पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरिशरण सिंह उर्फ मुन्नू ने ग्रामीणों के हित में आवाज उठाई है और तत्काल समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
       फरीदपुर एनटीपीसी कालोनी और प्लांट के बीच में स्थित है । रह गांव तीन और से एनटीपीसी बाउंड्री से घिरा हुआ है । एनटीपीसी प्लांट के आपातकालीन गेट के पास से एक नाला बनाकर उसका पानी बहेरवा बाजार के पास नाला मे गिराया गया था । इस नाले से एनटीपीसी प्लांट और फरीदपुर गांव का पानी निकलता रहा है । अब यह नाला पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।  जिससे पानी नहीं निकल रहा है । परिणाम स्वरूप एनटीपीसी प्लांट का पानी अब फरीदपुर गांव में घुस रहा है । गांव की नालियां भी टूटी है , जिससे पानी उफनाकर गांव के रास्तों में फैल रहा है । इस समय पूरे गांव के रास्तों में पानी भरा हुआ है । जिससे गांव के लोगों का जीवन बद से बदतर हो गया है । पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरिशरण सिंह उर्फ मुन्नू का कहना है कि इस बारे में एनटीपीसी अधिकारियों से बात की गई तो कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है । अब यदि इस समस्या का तत्काल समाधान न किया गया तो गांव वालों के संग आंदोलन किया जाएगा ।