रायबरेली- दस किमी दूरी पर नहर की झाड़ी में फेंका शव, घंटों जाम रहा राज्य मार्ग,,

रायबरेली- दस किमी दूरी पर नहर की झाड़ी में फेंका शव, घंटों जाम रहा राज्य मार्ग,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

घटना से व्यापारियों में आक्रोश , राजमार्ग जामकर किया प्रदर्शन , दो हिरासत में 

ऊंचाहार - रायबरेली-सर्राफ व्यापारी के पुत्र को ज्वैलरी का आर्डर लेने के बहाने करीब दस किमी सुनसान स्थान पर ले जाकर चाकू से गोदकर विभत्स तरीके से हत्या कर दी गई । उसका शव शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ी में मिला है । घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है , व्यापारियों ने राजमार्ग जाम करके प्रदर्शन किया है । पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है ।
           यह घटना शुक्रवार को हुई है । जिसका सच शनिवार को सामने आया है । कोतवाली क्षेत्र के गांव मदारीपुर निवासी राकेश कौशल की ऊंचाहार में मुख्य चौराहा के पास ज्वैलरी की दुकान है। शुक्रवार को  राकेश का बेटा शोभित दुकान पर बैठा हुआ था ।तभी उसको दो लोग उसकी बाइक से कहीं लेकर चले गए ।इसके बाद वह वापस नहीं लौटा ।जो लोग उसे अपनी बाइक से ले गए थे ,उसमें से एक व्यक्ति वापस उसकी दुकान पर बाइक लेकर पहुंचा और दुकान में चोरी का प्रयास कर रहा था, तभी ज्वेलर्स राकेश मौके पर पहुंच गए और उसको पकड़ लिया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पूरा माजरा सामने आ गया ।इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के नजनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को रात में पकड़ा और दोनों से गहन पूछताछ की गई । जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ जनपद के थाना नवाबगंज के गांव गोसाई का पुरवा के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियां से अपहृत का शव बरामद किया है ।उसकी चाकू से गोद कर हत्या की गई है ।इस घटना की सूचना ऊंचाहार नगर में पहुंचते ही नगर के व्यापारी आक्रोशित हो गए और व्यापारियों ने मुख्य चौराहा पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण व्यापारी के बेटे की हत्या हुई है। 

पूर्व विधायक के समझाने पर शांत हुए व्यापारी 

सर्राफ व्यापारी के पुत्र की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने नगर के मुख्य चौराहा पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग जाम कर दिया था । करीब दो घंटे तक राजमार्ग जाम रहने के बाद मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत किया । वह व्यापारियों को लेकर कोतवाली गए और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पीड़ित परिवार को लेकर वार्ता की । व्यापारियों की मांग थी कि मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए सरकारी मदद दी जाए , मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ नगर के व्यापारियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए ।

विधायक भी पहुंचे कोतवाली 

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा मनोज पांडेय भी शनिवार की अपराह्न कोतवाली पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और उनकी मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों से वार्ता की । विधायक ने कहा कि घटना में शामिल किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा । पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा ।