रायबरेली में मजदूरी ना करना युवक को पड़ा भारी दबंग ने दलित युवक को पीटा।*

रायबरेली में मजदूरी ना करना युवक को पड़ा भारी दबंग ने दलित युवक को पीटा।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484


रायबरेली-सूबे की योगी सरकार भले ही दबंगों पर अंकुश लगाये जाने के लिए पुलिस को निर्देश देती हो किंतु रायबरेली में पुलिस की संरक्षण से दबंग निर्दोषों को पीटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित ऐरी डीह गांव का है जहां के निवासी दलित युवक ने बताया की मेरे भाई धीरेन्द्र गौतम ने जब गांव के ही सदाशिव नाम के व्यक्ति के यहां मजदूरी करने से मना कर दिया तो सदाशिव नाम के दबंग युवक ने मेरे भाई को गाली देते हुए बेरहमी से पीट दिया जब इसकी शिकायत लेकर मेरा भाई धीरेन्द्र सलोन थाना गया तो सलोन पुलिस आरोपी पर कार्यवाही के बजाय उल्टा मेरे भाई को ही थाना पर बैठाकर रखा है वहीं पीड़ित ने यह भी बताया की लगातार सुलहनामा का मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है यदि मेरे भाई को न्याय ना मिला तो एसपी कार्यालय के सामने परिवार सहित धरने पर बैठ जाऊंगा अब देखना यह है की सलोन पुलिस पीड़ित को न्याय दिला पाती या फिर आरोपी का ही पक्ष लेती रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।