रायबरेली-पूर्व जिला सदस्य की गाड़ी से सरेराह सवा लाख की लूट

रायबरेली-पूर्व जिला सदस्य की गाड़ी से सरेराह सवा लाख की  लूट

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

- ऊंचाहार बस स्टेशन पर हुई घटना 
ऊंचाहार , रायबरेली-प्रतापगढ़ के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के साथ ऊंचाहार बस स्टेशन पर सरे शाम सवा लाख रुपए की लूट हो गई है ।बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया और रफू चक्कर हो गए। 
    इस घटना से नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।प्रतापगढ़ जनपद के कला कांकर क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे कमलेश कुमार ऊंचाहार के आकोढिया रोड पर मकान बनाकर रहते हैं ।मंगलवार को वह कुछ जरूरी काम से रायबरेली गए हुए थे। जहां से वह वापस आकर ऊंचाहार बस स्टेशन पर रुके और कुछ खरीदारी करने लगे। इस बीच बाइक सवार दो लोग आए और उनसे कहा कि आपकी गाड़ी से नीचे डीजल गिर रहा है। जब वह नीचे अपनी गाड़ी को देखने लगे तो मौका पाकर उन लोगों ने उनके वाहन से रुपयों से भरा हुआ बैग उठा लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते ,दोनों लोग बैग लेकर रफू चक्कर हो गए ।घटना के बाद जब उन्होंने देखा तो उनका बैग गायब था। इसके बाद बस स्टेशन पर सनसनी फैल गई ।उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी ।कमलेश कुमार ने बताया कि कोतवाल ने कल सुबह तहरीर देने के लिए कहा है ।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बैग में एक लाख रुपए थे और जो लोग ले गए हैं, वह संभवत उनके परिचित हैं। हालांकि इस बात से कमलेश कुमार ने इनकार किया है ।उन्होंने कहा कि पुलिस गुमराह कर रही है।