रायबरेली में दंबग महिला प्रधानाचार्य व उसकी बेटी ने मिलकर जमकर की मारपीट
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र में एक नीम का पेड़ हिंसा का कारण बन गया। गांव सिरसिरा में पेड़ लगाने को लेकर दो परिवारों के बीच चला आ रहा विवाद मंगलवार को अचानक इतना बढ़ गया कि स्कूल प्रबंधक, उसकी पत्नी और बेटी ने महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठियों से हमला बोल दिया।
इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला? कहां से शुरू हुआ विवाद?
सिरसिरा गांव निवासी राजनाथ शर्मा गांव में सहारा पीढ़ी पब्लिक स्कूल का प्रबंधक है। उसकी पत्नी कल्पना शर्मा स्कूल की प्रधानाचार्या और बेटी काजल शर्मा उसी स्कूल में अध्यापिका हैं।
इनका अपने पड़ोसी लल्लू से लंबे समय से रंजिश चल रही है। हाल ही में लल्लू ने अपनी भूमि पर एक नीम का पेड़ लगाया था, जिससे स्कूल प्रबंधक राजनाथ नाराज हो गया। उसने पहले करहिया चौकी में शिकायत की, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने पाया कि पेड़ निजी भूमि पर लगाया गया है।
इसके बावजूद प्रबंधक ने मामले को तहसील में खींचा और दावा किया कि पेड़ चकरोड (सरकारी रास्ते) पर लगा है। मंगलवार को पहुंचे हल्का लेखपाल ने दोनों पक्षों को सुनकर दो दिन बाद नापजोख का भरोसा दिया।
लेखपाल के जाते ही क्यों भड़की हिंसा?
लेखपाल के जाते ही जैसे विवाद का ढक्कन खुल गया। स्कूल प्रबंधक राजनाथ, उसकी पत्नी कल्पना, बेटी काजल और भाई लालता ने लल्लू को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।
घायल की चीखें सुनकर घर से बहू अनिता, नातिन श्रेया और नाती सर्वेश बाहर आए, लेकिन आरोप है कि तीनों को भी महिला प्रधानाचार्य और उसकी बेटी ने बुरी तरह पीटा। विशेष रूप से नाबालिग किशोरी श्रेया पर बर्बरता दिखाई गई। करीब आधे घंटे तक यह हमला चलता रहा, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
वायरल वीडियो और पुलिस की कार्रवाई क्या कहती है?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें लाठी-डंडों से की गई मारपीट साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित लल्लू की तहरीर पर सलोन कोतवाली पुलिस ने स्कूल प्रबंधक राजनाथ शर्मा, उसकी पत्नी कल्पना शर्मा, बेटी काजल शर्मा और भाई लालता शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने पुष्टि की कि विवाद भूमि पर पेड़ लगाने को लेकर हुआ और मामले की जांच की जा रही है।


