Raibareli-तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी समेत 12 पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर

Raibareli-तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी समेत 12 पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर
Raibareli-तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी समेत 12 पुलिस कर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

सलोन के पूर्व कोतवाल समेत 23 के खिलाफ दर्ज हुई FIR

रायबरेली- दो साल पहले सलोन कोतवाली परिसर में एक जमीन के विवाद को लेकर मां बेटी से छेड़खानी कर पहले उन्हें अपमानित किया गया फिर उन्हीं का शांतिभंग में चालान भी कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने सलोन कोतवाली के पूर्व कोतवाली प्रभारी समेत 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सलोन क्षेत्र की एक महिला ने कोर्र्ट में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि उसके ससुर से हमीदुननिशा ने धोखाधड़ी से जमीन का बैनामा करा लिया। इस पर उसने बैनामा निरस्तीकरण का वाद सिविल कोर्ट में दाखिल किया। इसी बीच हमीदुननिशा ने जमीन का बैनामा विद्यावती को कर दिया। विद्यावती, उसके पति राजेश कुमार ने पुलिस वालों की मदद से जमीन पर कब्जे की कोशिश की।

आरोप है कि शिकायत करने पर पांच जुलाई 2022 को पीड़िता व उसकी बेटी को कोतवाली ले जाकर पुलिस कर्मियों ने छेड़छाड़ करने के साथ अश्लील व्यवहार कर उन्हें अपमानित भी किया। इतना ही नहीं दूसरे दिन दोनों मां-बेटी का शांति भंग में चालान भी कर दिया गया।

सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विद्यावती, राजेश कुमार, कड़ेदीन के अलावा सलोन कोतवाली में तैनात तत्कालीन कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी, सिपाही लक्ष्मीकांत, आजाद यादव, अब्दुल समद खां, दीक्षा पांडेय, अर्चना देवी एवं तीन पुरुष पुलिसकर्मी, तीन महिला पुलिसकर्मी व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।