अशोक अपहरण कांड: मास्टरमाइंड कमालुद्दीन ने रायबरेली कोर्ट में किया सरेंडर, घोषित था 50 हजार का इनाम
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
शहर के बहुचर्चित अशोक जायसवाल अपहरण कांड के मास्टरमाइंड कमालुद्दीन ने पुलिस को चकमा देकर मंगलवार की दोपहर रायबरेली जिले की कोर्ट में सरेंडर कर गया। डीआइजी डा.एस. चनप्पा ने सोमवार को उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
उसके फरार होने के बाद क्राइम ब्रांच और शाहपुर थाने की चार टीमों ने सिकरीगंज इलाके में दिनभर छापेमारी की, लेकिन शाम होते-होते पता चला कि उसने सरेंडर कर दिया है।फरार चल रहे तीन अन्य आरोपितों का भी कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी व पादरी बाजार स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक अशोक जायसवाल के अपहरण कांड में वांछित मास्टरमाइंड कमालुद्दीन पुलिस से बचने में फिर कामयाब रहा, लेकिन इस बार उसने पुलिस का चकमा देने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया।
उसने रायबरेली जिले के कोतवाली नगर थाने में वर्ष 2022 में दर्ज वाहन चोरी के मामले में जारी गैर-जमानती वारंट पर सरेंडर कर दिया।सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कमालुद्दीन के गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र स्थित जद्दूपट्टी में छिपे होने की सूचना थी। शाहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें दिन भर दबिश देती रहीं, लेकिन शाम को यह खबर आई कि उसने रायबरेली में आत्मसमर्पण कर दिया है।
कौन है कमालुद्दीन?
कमालुद्दीन उर्फ कमालू, गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के जद्दूपट्टी गांव का रहने वाला है। उस पर पूर्व में भी चोरी और शातिर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। रायबरेली में 4 अगस्त 2022 को पुलिस ने कमालुद्दीन समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर 31 चोरी की चार पहिया गाड़ियां बरामद की थीं। उसके साथ संतोष कुमार (बस्ती), प्रिंस मिश्रा (लखनऊ), राजीव कुमार सिंह (हरदोई), अब्बास (खलीलाबाद) और नुरुल हक (बहराइच) को पकड़ा गया था।
डॉक्टर के पति का अपहरण कर मांगी थी फिरौती :
बस्ती जिले में तैनात डा. सुषमा जायसवाल के पति अशोक जायसवाल 26 जुलाई की सुबह साइकिल से रेलवे स्टेडियम स्विमिंग के लिए जा रहे थे। कौवाबाग अंडरपास के पास दो कारों में सवार सात बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें सकुशल मुक्त कराया और तीन आरोपित करुणेश दूबे, श्याम सुंदर उर्फ गुड्डू यादव व जनार्दन गौड़ को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि अपहरण की साजिश कमालुद्दीन ने रची थी, जो इस पूरी योजना का मास्टरमाइंड था। घटना के बाद से वह फरार था और नेपाल भागने की भी आशंका जताई जा रही थी।घटना में शामिल रहे सिकरीगंज के ढेबरा निवासी ी्प्रीतम कुमार, गीडा के दक्षिण कोलिया में रहने वाले शेरू सिंह व अंश नाम के युवक का भी सुराग नहीं मिला है।
कमालुद्दीन के सरेंडर करने की जानकारी मिली है। वारंट बी पर उसे गोरखपुर लाया जाएगा। जेल भेजे गए आरोपितों से उसका आमना-सामना कराया जाएगा। जांच में यदि पता चला कि घटना और लोग शामिल थे तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। फरार चल रहे अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।
- अभिनव त्यागी,एसपी सिटी


