रायबरेली-निजी क्लीनिक संचालिका की लापरवाही आई सामने

रायबरेली-निजी क्लीनिक संचालिका की लापरवाही आई सामने

-:विज्ञापन:-



ऊंचाहार-निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान प्रसूता की तबियत बिगड़ी तो क्लीनिक संचालिका के पति ने प्रसूता को ई रिक्शा पर बिठाकर रास्ते में छोड़ दिया, परिजनों द्वारा उसे सीएचसी ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
डेलौली गाँव निवासी शिवकेश की पत्नी मंजू 40 वर्ष प्रसूता थी।शनिवार की सुबह उसके पेट में दर्द होने पर पति शिवकेश ने उसे बहेरवा चौराहा स्थित एक निजी महिला क्लीनिक में भर्ती कराया।जहां शाम उसके पति शिवकेश को संचालिका ने बताया कि तुम्हारी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।इसलिए उसकी सफाई करनी पड़ेगी।जिसके एवज में साढ़े 6 हजार रुपये लगेगें।बताते है कि देर रात प्रसूता की तबियत बिगड़ी तो आरोप है कि क्लीनिक संचालिका के पति ने महिला को ई रिक्शा पर बिठाकर उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया।पति ने परिजनों की मदद से उसे दूसरे वाहन से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।मृतका की दो बेटियां है, जिनके सिर से मां का साया उठ गया है।अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
मृतका के परिजनों ने क्लीनिक संचालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्यवाई की जायेगी।