रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत।

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-चक मलिक मजरे कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। महिला की मौत ग्रामीणों में कौतूहल बना हुआ है।
       गांव निवासी कुषमा देवी ने (30) गुरुवार की दोपहर कच्चे मकान की छत में लगी लकड़ी की धन्नी में रस्सी बांधकर उसका फंदा बनाकर गले में डाल लिया। जिससे झूल कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण द्वारा महिला की मौत की वजह घरेलू कलह बताई जा रही हैं। वही परिजनों ने आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि मौत की सूचना नही मिली है जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।