Raibareli-गंगा नदी ने नहाने गए तीन युवक में से दो युवक गंगा नदी में डूबे

Raibareli-गंगा नदी ने नहाने गए तीन युवक में से दो युवक गंगा नदी में डूबे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 रायबरेली थाना गदागंज छेत्र के अन्तर्गत पयागपुर गंगा घाट पर नदी में नहाने गए तीन युवक में से दो युवक गंगा नदी में डूब गए है जिनकी तलास गोताखोरों के दौरा की जा रही जानकारी के अनुसार गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज निवासी शिमरा पुत्र तौशीब उम्र लगभग 20 वर्ष , व फहद पुत्र अरशद उम्र 22 वर्ष निवासी मखदूमपुर जो अपने रिश्तेदार चांज जो दिल्ली से आया हुआ था जिसके साथ तीनो लोग पयागपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे जो गहरे पानी में चले गए जिससे सिमरा, व चांद  पानी में बह गए जिनकी तलास की जा रही है अभी तक कोई पता नहीं है