Raibareli-लोगो के प्रयास से करंट से झुलसे बंदर की बचाई गई जान

Raibareli-लोगो के प्रयास से करंट से झुलसे  बंदर की बचाई गई जान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


डलमऊ-रायबरेली-मुराई बाग चौराहे के पास लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बंदर बुरी तरह झुलस गया। करंट से झुलसे बंदर को लोगो ने समय रहते डॉक्टर को बुला कर इलाज कर दिया, जिसके चलते बंदर की जान बच सकी। घटना शनिवार की दोपहर 3:00 बजे के आसपास की है जहां पर बंदर उछल कूद करते हुए मुख्य चौराहे के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। तारों पर दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से बंदर बुरी तरह झुलस गया। तेज धमाके और स्पार्किंग से बंदर अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।करंट की चपेट में आए बंदर को देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया तभी वहां पर मौजूद मुख्य आरक्षी दिनेश चंद्र मिश्र,टेसू दीक्षित,नागेंद्र सैनी,रितेश जायसवाल,शुभम जायसवाल ने बंदर को पहले ट्रांसफार्मर के पास से हटाकर खुली जगह पर लेटाया और पशु चिकित्सक डा.महेंद्र सिंह को सूचना दी।बिना देरी के पहुंचे चिकित्सक ने बंदर का प्राथमिक इलाज किया जिसके चलते कुछ देर बाद बंदर स्वस्थ हो गया और उठ कर चला गया।भगवान बजरंगबली के प्रतिरूप माने जाने वाले बंदर की जान बचाने वाले लोगों की सभी ने सराहना की। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।