अमेठी के हर क्षेत्र को आगे ले जाने का काम कर रही दीदी -- विजय गुप्ता

अमेठी के हर क्षेत्र को आगे ले जाने का काम कर रही दीदी  -- विजय गुप्ता

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला


---दीदी स्मृति ने जरूरतमंदों को भेजा कंबल व सब्जी बीज के पैकेट
---सलोन के खौसतनहा में श्री जूबिन इरानी जी ने किया वितरण का शुभारंभ 


सलोन-रायबरेली-केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जरूरतमंदों के लिए कंबल व सब्जी बीज के पैकेट भेजवाया है। शनिवार को उत्थान सेवा संस्थान की ओर से सलोन विधानसभा के सूची मंडल के खौसतनहा ग्राम सभा में  दो हजार कंबल व दो हजार सब्जी बीज के पैकेट के वितरण  दीदी स्मृति के पति श्री जूबिन इरानी जी व सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता के द्वारा किया गया। इसके बाद बगहा में नायन स्टेट इन्टरप्राइजेज का श्री ज़ूबिन इरानी , सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता व सलोन विधायक अशोक कुमार ने  फीता काटकर शुभारंभ किया‌।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान की ओर से अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचाें विधान सभा क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल व सब्जी बीज के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। शनिवार को सलोन विधान सभा क्षेत्र के खौसतनहा से श्री जूबिन इरानी जी ने वितरण की शुरूआत की। गांव-गांव उत्थान सेवा संस्थान के लोग जरूरतमंदाें के बीच जाकर उन्हें कंबल व सब्जी बीज के पैकेट वितरित करेंगे। दीदी अपनी अमेठी को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इस मौके पर सलोन के पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद सिंह, रघुराज प्रताप सिंह,अनुज सिंह,तनुज सिंह,आकाश सिंह,बीरु सिंह आदि मौजूद थे।

विकास को लेकर दीदी हमेशा रही है चिंतित

परशदेपुर (रायबरेली)क्षेत्र के विकास को लेकर केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद हमेशा तत्पर रहती है।और समय समय जनता के सुख दुख में शामिल होती है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री के पति जुबिन ईरानी  भाजपा विधायक अशोक कुमार के यहां खिचड़ी भोज में शामिल हुए और लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने खिचड़ी का भी आनंद लिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता , पूर्व चेयरमैन सीपी श्रीवास्तव, डीह ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, छतोह ब्लॉक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सूची ब्लॉक अध्यक्ष गिरजेश, सलोन ब्लॉक अध्यक्ष गौरव रस्तोगी, चैतन्य भदौरिया, अखिलेश सिंह, चंद्रेश प्रताप सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।