Raibareli-कस्बा में चल रहे रामचरितमानस सम्मेलन में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़।

Raibareli-कस्बा में चल रहे रामचरितमानस सम्मेलन में उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी


सलोन-कस्बा सलोन के रामलीला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय रामचरित मानस सम्मेलन मैं दूरदराज से पधारे कथावाचक अपनी मधुर वाणी से भगवान राम की कथा सुना रहे हैं। रामचरित मानस सम्मेलन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कस्बा के रामलीला मैदान में चल रहे रामचरित मानस सम्मेलन के दूसरे दिन रायबरेली से पधारे कथावाचक गजेंद्र प्रताप सिंह ने रामकथा में संतो ऋषि यों का वर्णन किया कहा कि कवियों ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है गया प्रसाद पांडे ने संत और असंत के लक्षणों का वर्णन किया कहा कि तुलसीदास जी ने जो रामचरितमानस लिखा इससे बहुत से लोग अपना अपना चला रहे हैं बांदा से पधारी निहारिका ने प्रेम का वर्णन किया कहां की रामहि केवल प्रेम पियारा श्रीराम ने अपने भक्तों के लिए मानव अवतार लिया तुलसी आश्रम चिरगांव से पधारे महंत विश्व भूषण जी ने कलयुग का वर्णन किया कथा सुनने से क्या लाभ होता है। बरोठा से पधारे महेंद्र मिश्र जी ने देश की स्थिति पर प्रकाश दादा कथा के माध्यम से जीवन जीने की सहेली को समझाया झांसी से पधारे सिद्ध सदन रिछारिया जी ने संतों का तथा श्रोताओं के बारे में बताया संतो के द्वारा समझाया कि भगवान निर्गुण ब्रह्म तथा सगुण साकार हैं। इस मौके पर चंद शेखर राजेंद्र गुप्ता रवींद्नाथ नरेंद्र दोगी सूर्यपाल सिंह राजकुमार साहू समेत अनेक श्रोता वा भक्तगण मौजूद रहे।