Raibareli-साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा चालक घायल

Raibareli-साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा चालक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


शेखपुर समोधा में साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया ट्रक चालक घायल हो गया साइकिल सवार बाल बाल बच गया।
गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बछरावां मौरावा मार्ग पर एक साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से दाहिनी तरफ एक खाई में जाकर पलट गया। बैंगलोर से रेलवे विभाग के गाटर लादकर गोरखपुर जा रहा है। ट्रेलर शेखपुर समोधा गाँव के निकट गजियापुर मोड के पास, एक वृद्ध साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गया। गलीमत यह रही कि साइकिल सवार तो बाल बाल बच गया। परंतु ट्रेलर के चालक को मामूली चोटे आ गई। जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। प्रत्यक्ष दर्शियो की मानी जाए तो उनका कहना है, कि ट्रेलर के चालक ने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ अपने वाहन को संभाला नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता थाl